Tonk देवली में वकीलों का कार्य बहिष्कार समाप्त
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली शहर में एसीजेएम व एडीजी कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे अधिवक्ता काम पर लौट आए हैं। एडवोकेट कमलेश वैष्णव ने बताया कि दोनों कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन देवली के अधिवक्ता पिछले 19 दिनों से न्यायिक कार्य का बहिष्कार व भूख हड़ताल पर थे। इसको लेकर देवली के अधिवक्ताओं ने जयपुर में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से मुलाकात कर मांगों से अवगत कराया। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आगामी बजट में देवली में दोनों कोर्ट खुलवा दिए जाएंगे। सकारात्मक आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार व भूख हड़ताल वापस ले ली है।
इस दौरान समाजसेवी नवल किशोर मंगल, प्रेमचंद शर्मा, विनोद धर्माणी, जितेंद्र सिंह चौधरी के आग्रह पर आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ताओं ने अपना धरना बंद कर न्यायिक कार्य पर लौट आए। आपको बता दें कि अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट के स्टांप वेंडर, टाइपिस्ट, डीड राइटर भी काम पर लौट आए हैं, जो धरने के साथ हैं। इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ सहित कई लोग मौजूद थे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। आगामी रणनीति पर विचार के लिए नई संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा।