Tonk निर्माण के चलते कौथुन-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध
टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई उपखंड के ग्राम पंचायत तुर्किया के कायमनगर उर्फ बासड़ी के लोगों ने सोमवार को दौसा-कोथून हाईवे पर बंशीपुरा मोड़ पर जाम लगा दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। फिर तहसीलदार, पुलिस मौक पर पहुंचे और समझाइश कर तीन घण्टे बाद दोपहर करीब 12 बजे जाम खुलवाया। इस दौरान हाइवे पर दोनों ओर दो-दो किमी लंबी वाहनों की कतारे लग गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बंशीपुरा से कायमनगर के बीच करीब 500 मीटर रास्ते पर किसी विवाद के कारण सड़क नहीं बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों को करीब 15 से 20 किलोमीटर का चक्कर लगाकर हाइवे पर जाना पड़ रहा है। इसी तरह रामदामोदरपुरा से कायमनगर तक करीब चार सौ मीटर का रास्ता कच्चा है। बारिश में ये दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। इससे परेशान होकर आज सुबह करीब पौने नो बजे ग्रामीण दौसा- कौथून जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद दतवास पुलिस मौके पर पहुंचे ग्रामीणो को समझाइश करने की कोशिश की है।