Tonk दूनी में नवकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ के लिए निकली कलशयात्रा
May 29, 2024, 23:48 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, अजय पाल चक्रवर्ती सम्राट की डूंगरी पर होगा नव कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ, नवनिर्मित मंदिर शिखर पर कलश चढ़ाने के लिए मंगलवार को 351 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इसमें विभिन्न गांवों से श्रद्धालु व महिलाएं शामिल हुईं।
नव कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। बाबा नोरत्नदास महाराज व नर्सिंग दास महाराज कल्याण दास महाराज के सानिध्य में नव कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ 5 जून तक चलेगा।