Tonk नाली साफ करते समय जेसीबी पलटी, ड्राइवर सुरक्षित
May 29, 2024, 18:30 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, शहर में नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई करवाते समय जेसीबी मशीन असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। नगर पालिका की ओर से बरसात पूर्व अधिकृत ठेकेदार मनोज पारचीया के माध्यम से जेसीबी मशीन लगवा कर नालों की सफाई करवाई जा रही है।
मंगलवार दोपहर बाद सवाई माधोपुर रोड पर पुरानी चुंगी नाका के पास स्थित गिरदावर भवन के पीछे जेसीबी मशीन से नाले की सफाई की जा रही थी। एक खड्डे के कारण जेसीबी मशीन असंतुलित हो कर पलट गई। खड्डे के आसपास काफी घास काफी उगी हुई थी जिससे चालक को खड्डा दिखाई नहीं दिया। हादसे में चालक सद्दाम बाल-बाल बच गया। जेसीबी मशीन मालिक रामेश्वरम् मीणा ने बताया कि जेसीबी मशीन पलट जाने पर 2 दो क्रेन एवं एक जेसीबी मशीन द्वारा खड्डे से बाहर निकलवाया।