Aapka Rajasthan

Tonk खेल प्रतियोगिता में जतिन व ज्योति की टीम विजेता

 
Tonk खेल प्रतियोगिता में जतिन व ज्योति की टीम विजेता

टोंक न्यूज़ डेस्क, राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर दीपक राज जैन के मार्गदर्शन में खेल दिवस पर कई गतिविधियां आयोजित की गई। खेल प्रभारी डॉ. सीएल मीना ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।

खेल नोडल अधिकारी डॉ. राजेश मीना ने बताया कि खेल दिवस पर बैडमिंटन व लंगड़ा टांग सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन में जतिन शर्मा प्रथम रहे। इसी प्रकार लंगड़ा टांग पुरुष वर्ग में जतिन शर्मा की टीम व महिला वर्ग में ज्योति अजमेरा की टीम विजेता रही।