Aapka Rajasthan

देवली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 
Jaisalmer कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो समेत कई लोगों ने शहीदों को किया याद

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्लॉक स्तरीय समारोह अटल उद्यान में हुआ। समारोह में 45 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। उपखंड स्तरीय समारोह में उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना ने ध्वजारोहण किया। समारोह को उपखंड अधिकारी एवं नगर परिषद सभापति नेमीचंद जैन ने संबोधित किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिए गए। बारिश के कारण उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित करने पड़े।

वहीं कई विद्यालयों के विद्यार्थी भी उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचे, लेकिन बारिश ने बच्चों की खुशी में खलल डाल दिया, जिससे बच्चों को निराश होकर लौटना पड़ा। देवली शहर में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण सभी विद्यालयों में सिर्फ ध्वजारोहण कार्यक्रम ही करना पड़ा। देवली के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. जगदीश मीना ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधा मंगल ने कविता पाठ किया, डॉ. रविराज सिंह ने देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अस्पताल में सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मियों, लैब टेक्नीशियन, कार्यालय स्टाफ व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. सुधीर माथुर, डॉ. सुमन माथुर, डॉ. नवल किशोर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. किशन लाल मीना, डॉ. गोपाल मीना, डॉ. चैतन्य मीना, डॉ. राहुल, डॉ. प्रतीक सिंह व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

राजकीय महाविद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

देवली के राजकीय महाविद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बारिश के बीच एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। एनसीसी केयरटेकर विजय कुमार मीना के मार्गदर्शन में कैडेट्स ने बारिश को बाधा न मानते हुए सेरेमोनियल परेड के सभी नियमों का पालन करते हुए परेड की। महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. डॉ. पूरणमल वर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्य प्रो.डॉ.पूरनमल वर्मा ने अपने प्रभावशाली भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा सभी को अहंकार त्याग कर विश्व मुक्त विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया पांचाल ने नृत्य प्रस्तुति दी तथा स्वयंसेविका प्रज्ञा शर्मा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति गुप्ता ने किया। सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं डॉ. राहुल सांवरिया राजकीय चिकित्सालय देवली, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, पटवारी दिनेश बेनीवाल, दाई प्रेम राठौड़, आशा सहयोगिनी कुसुमलता शर्मा, पशुधन सहायक प्रकाश चंद मीना, किसान सत्यनारायण पारीक, कनिष्ठ अभियंता बीसलपुर परियोजना सीना यादव, शिक्षक अनिल अचोरिया व इरफान अली, जनसेवा समिति से भंवरलाल नायक, वरिष्ठ सहायक राकेश मीना, प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीना, वरिष्ठ अध्यापक दुर्गा लाल गुर्जर, राजेश कुमार जैन, नरेंद्र माहेश्वरी, प्रोफेसर सत्यनारायण माहेश्वरी, नगर निगम के वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन उमेश कुमार वर्मा कर्मचारी राकेश रील, इनर व्हील क्लब अध्यक्ष, जलदाय विभाग के पंप चालक रतनलाल मीना, बास्केटबॉल क्लब के मोतीलाल मीना, उत्तम सिंह मीना व कुलदीप चौधरी, छात्रा जिज्ञासा देवतवाल, संजीत प्रजापति, रोहित कुमार मीना, अरिहंत जैन, रचना मीना, हॉकी खिलाड़ी शीलू कुमावत, खुशबू कीर, हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू गुर्जर, प्रथम व द्वितीय, सुमन जाट, सुमन गुर्जर, सपना सांसी, मयंक मीना, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी राहुल मीना, हैंडबॉल खिलाड़ी रितिका गुर्जर, काव्य रचनाकार अक्षिता दाधीच, छात्र ओमराज बलाई, अधिवक्ता अजीत सिंह व शिवकुमार चावरिया, व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज शर्मा, पंचायत समिति कनिष्ठ अभियंता अमित भाटी शामिल हैं।