Aapka Rajasthan

Tonk झिलाय में सेंकडो महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकलीं

 
Tonk झिलाय में सेंकडो महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकलीं

टोंक न्यूज़ डेस्क, झिलाई में बाबा रामदेव एवं शिव पंचायत प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शुक्रवार को 551 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भव्य कलश यात्रा निकाली। इसका ड्रोन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति के सत्यनारायण वर्मा व जगदीश निराला ने बताया कि महोत्सव को लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झिलाई परिसर से कलश यात्रा शुरू हुई। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद 551 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर गिरधारी जी के मंदिर, बापू बाजार, निवाई दरवाजा, गोपाल जी के मंदिर, पंचायत भवन, बंशीवाड़ा मंदिर, बैंक वाली गली व बस स्टैंड होते हुए नवनिर्मित सोसायटी के बाबा रामदेव मंदिर में विसर्जित किया।

इससे पहले गांव में विभिन्न स्थानों पर ड्रोन से पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। इसके बाद मूर्ति नगर भ्रमण, मंडप विधान, अन्नाधिवास व देव मंडल स्थापना कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन समिति के टीकाराम राजवंशी व अवधेश राजवंशी ने बताया कि 15 जून को प्रातः 9 बजे देवी-देवताओं का पूजन, देवताओं का स्नान, नवग्रह पूजन, हवन, धन, जल, घी, शंकर, पुष्प की मूर्ति पूजन, नित्य पूजन व रात्रि में नौ कुंडीय यज्ञ, हवन व विशाल भजन संध्या होगी।