Aapka Rajasthan

Tonk इफको ने गोहरपुरा के किसान को उपलब्ध कराया ड्रोन

 
अब अमेरिका और चीन की तर्ज पर राजस्थान में बना अनोखा ड्रोन, जानें खासियत

टोंक न्यूज़ डेस्क, इफको ने गौहरपुरा गांव के किसान को ड्रोन उपलब्ध कराया है। यह ड्रोन मनीष गुर्जर को दिया गया। इससे किसान नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और लिक्विड सागरिका व दवाइयों का छिड़काव कर सकेंगे। इफको के उप महाप्रबंधक अजय गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश जाट ने की।

इफको के एसएफए मनीष चौहान और इफको मंडी बिक्री केंद्र अधिकारी राम प्रसाद भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उत्पादन के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए इफको ने नैनो खाद और कीटनाशकों के छिड़काव को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख रुपये का ड्रोन किसानों को निशुल्क दिया है। ड्रोन से छिड़काव का शुल्क 100 रुपये रखा गया है।