Tonk पेपर लीक मामले में शामिल हनुमान मीना फिर रिमांड पर
टोंक न्यूज़ डेस्क, पेपर लीक कांड में शामिल और SI समेत विभिन्न परीक्षाओं में डमी केंडिडेट बैठाकर चयनित करवाने के मास्टरमाइंड अलीगढ़ थाना क्षेत्र के बिलोता निवासी हनुमान मीणा को शुक्रवार को टोंक पुलिस ने CJM कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी हनुमान मीणा को फिर से चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस अब इससे इस मामले में और पूछताछ करेगी और इससे जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर यहां लाने का प्रयास करेगी। जांच अधिकारी टोंक ASP गीता चौधरी ने बताया की सीनियर टीचर एग्जाम में डमी केंडिडेट बैठा कर परीक्षा दिलाने वाले आरोपी रामलाल मीणा को पहले गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद मामले में डमी केंडिडेट के मुख्य सरगना हनुमान मीणा को टोंक पुलिस गत दिनों प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर टोंक लाई थी। यहां उसे कोर्ट से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। शुक्रवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर आज कोर्ट में फिर से पेश किया गया। आरोपी हनुमान मीना को कोर्ट ने फिर से चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
अब तक आरोपी हनुमान मीणा से की पूछताछ में टोंक पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं। जांच अधिकारी गीता चौधरी ने बताया कि सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में हनुमान मीणा ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रामलाल मीणा की जगह मोहनलाल विश्नोई के ज़रिए सांचोर निवासी प्रवीण विश्नोई को डमी केंडिडेट के रूप में परीक्षा दिलवाई थी। आरोपियों के बीच दो लाख रूपये में सौदा तय हुआ था। RPSC में पोस्टिंग से पहले हुई दस्तावेज की आखिरी जांच के दौरान रामलाल मीणा का फ़र्ज़ीवाड़ा करीब दो माह पहले ही अजमेर में पकड़ा गया था और इस मामले में RPSC अजमेर के अनुभाग अधिकारी की ओर से अजमेर के पुलिस थाने में ज़ीरो FIR दर्ज कराई थी। रामलाल मीणा का परीक्षा सेंटर टोंक के कोतवाली थाना क्षेत्र की दरबार स्कूल होने के कारण अजमेर से इस केस को टोंक भेज दिया गया। यहां इस कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच अधिकारी ASP गीता चौधरी जे बताया कि पुलिस को इस प्रकरण में कई और अहम खुलासे होने की भी संभावना है।