Aapka Rajasthan

Tonk टेनिस बॉल क्रिकेट के चैयरमेन बने हंसराज गाता

 
 Tonk टेनिस बॉल क्रिकेट के चैयरमेन बने हंसराज गाता

टोंक न्यूज़ डेस्क, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुनाव में हंसराज गाटा निर्विरोध निर्वाचित हुए। हंसराज गाटा दूसरी बार जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ टोंक के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ टोंक के चुनाव उर्दू ब्लॉक मालपुरा में जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि ए.रब नकवी एवं पर्यवेक्षक जुल्करनैन, चुनाव अधिकारी डॉ. मोहसिन खान एवं जिला ओलंपिक संघ प्रतिनिधि एस. खान की मौजूदगी में सम्पन्न हुए। जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ टोंक की सत्र 2024-2028 के लिए कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ।

चुनाव अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर हंसराज चौधरी गाटा, उपाध्यक्ष मुकेश सेठी, रेहान अहमद, रामस्वरूप माली, सचिव मोहम्मद जाकिर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, संयुक्त सचिव आरिफ हसन, कैलाश स्वामी, शराफुद्दीन, संगठन सचिव जितेंद्र शर्मा एवं सभी सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया।