Aapka Rajasthan

Tonk खलीलिया मदरसा में हज मार्गदर्शन शिविर का किया गया आयोजन

 
Tonk खलीलिया मदरसा में हज मार्गदर्शन शिविर का किया गया आयोजन 

टोंक न्यूज़ डेस्क, 21 मई से जयपुर से हज के लिए उड़ानें शुरू होंगी। इस बार टोंक जिले से 165 लोग हज यात्रा पर जाएंगे। इसको लेकर रविवार को खलीलिया मदरसा में हज गाइडेंस कैंप का आयोजन किया गया.

इसमें उलेमाए दीन ने हज पर जा रहे हजरत को वहां के हालात और हालात से अवगत कराया. हज को लेकर कई तरह की जानकारी भी दी गयी. खलीलिया मदरसे में हाजियों को गतिविधियों आदि की भी जानकारी दी गई और उनके समाधान भी बताए गए। साथ ही नेक दुआएं भी की गईं।

इस अवसर पर मोइनुद्दीन निज़ाम, राशिद नकवी, सैयद मकुल नदीम, सैयद बरकत हसीन, यूसुफ खान यूनिवर्सल, यूसुफ एजाजी, जुनैद असलम, अनवर अली बबली, नन्ने खा मंसूरी, अकील, आबिद अली आदि ने भी मार्गदर्शन शिविर में सहयोग किया।