Tonk पोल पर काम के दौरान एफआरटी कर्मी करंट की चपेट में आया
टोंक न्यूज़ डेस्क, कोतवाली थाना क्षेत्र के धन्नातलाई मस्जिद के पास विद्युत पोल पर आए फाल्ट को ठीक करते समय एफआरटी कर्मी करंट लगने से नीचे गिर गया। करंट लगने से कर्मचारी जहीर मोहम्मद ऊंचे पोल से गिरकर घायल हो गया। साथी कार्मिकों व स्थानीय लोगों ने उसे सआदत अस्पताल पहुंचाया। जहां करंट से झुलसने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना को लेकर बिजली विभाग में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. घायल एफआरटी कर्मचारी मोहम्मद जहीर को जयपुर रैफर करने के कुछ घंटे बाद गुस्साए परिजनों व स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए धन्नातलाई से बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली सड़क को अपने वाहनों व बिल्लियों से जाम कर दिया।
दिया। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना अधिकारी भंवर लाल वैष्णव और फिर डीएसपी राजेश विद्यार्थी भी मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. उधर, संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मियों का आरोप है कि पोल पर फाल्ट मरम्मत के चलते शटडाउन लिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी लाइन में करंट दौड़ने से कर्मचारी को हादसे का शिकार होना पड़ा. कर्मचारियों पर आरोप है कि वे महज 6500 रुपये के अल्प मानदेय के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर भीषण गर्मी में भी बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने में अपना योगदान दे रहे हैं.
लेकिन विभाग उन्हें उपकरण के नाम पर सिर्फ एक जोड़ी दस्ताना और एक जोड़ी दस्ताना ही देता है. कर्मचारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और उन्हें पूरे संसाधन उपलब्ध कराने की भी मांग की है. विद्युत सप्लाई में शटडाउन लेने के बावजूद लाइन में करंट दौड़ने से हुए हादसे के बाद गुस्साए परिजनों, स्थानीय लोगों व साथी एफआरटी कर्मियों ने धन्नातलाई-बस स्टैंड मार्ग पर वाहनों से जाम लगा दिया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हादसे नहीं रुके तो वे काम बंद कर देंगे. घायल कर्मचारी के परिजनों ने मुआवजे की भी मांग की है. घटना के कई घंटे बाद विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की.