Tonk रहोली के सरकारी स्कूलों में मनाया गया एफएलएन दिवस
टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत राहोली के सभी सरकारी विद्यालयों में एफएलएन दिवस मनाया गया। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी डॉ. योगेन्द्र सिंह नरुका ने बताया कि एफएलएन का अर्थ है बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान। एफएलएन-दिवस के अवसर पर बच्चों के लेखन एवं गणित में बुनियादी कौशल का उल्लेख किया गया। बच्चों की बुनियादी पाठ्य सामग्री को पढ़ने एवं समझने, लिखने एवं सरल गणितीय संक्रियाएं करने की क्षमता को पहचाना गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
विद्यालय में शिक्षक समय-समय पर बच्चों को नैतिक शिक्षा भी देते हैं। कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री को समझने, लिखने सहित कई विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाती है। शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को गणित विषय को सरलीकरण के माध्यम से समझाया गया। इस मौके पर शिक्षक संजय व्यास, राजूलाल बैरवा, मोनिका वर्मा, मधु गोयल, भंवर सिंह नरूका, संजूलता शर्मा, सीमा चौधरी, पायल कुमावत, प्रियंका चावला, प्रियंका माली, पप्पूलाल बैरवा, निरंजन सांवरिया आदि मौजूद थे।