Aapka Rajasthan

Tonk सिरोही से रूणिचा धाम के लिए पहली पदयात्रा रवाना

 
Tonk सिरोही से रूणिचा धाम के लिए पहली पदयात्रा रवाना

टोंक न्यूज़ डेस्क, रामदेवरा पदयात्रा समिति सिरोही के तत्वावधान में रामदेव रूणिचा धाम के लिए प्रथम पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्री रामदेवजी के मंदिर पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने रामदेव बाबा की पूजा-अर्चना की। समाजसेवी सुरेन्द्र बेनीवाल ने पदयात्रियों को ध्वज देकर रवाना किया। पदयात्रा मंदिर से डीजे के साथ बस स्टैण्ड स्थित बालाजी व रूणिचा धाम के लिए रवाना हुई। पदयात्री डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

जगह-जगह लोगों ने पदयात्रा पर पुष्प वर्षा की। मण्डल अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि पदयात्रा सिरोही कस्बे से शुरू होकर विभिन्न मार्गों व कस्बों से होते हुए 3 सितम्बर को रूणिचा धाम पहुंचेगी। जहां समिति की ओर से बाबा रामदेव को ध्वजा अर्पित की जाएगी तथा प्रसादी तैयार कर भोग लगाया जाएगा। पदयात्रा में पूर्व सरपंच सतराज बेनीवाल, देवीशंकर जाट, रवि साहू, राधेश्याम योगी, मनोहर वर्मा, शिवराज महावर, चैनसुख रैगर, लल्लूराम महावर, कालू रैगर, जगदीश लेखराज, बृजमोहन चितरंजन, देवेन्द्र सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।