Aapka Rajasthan

Tonk देवली में श्री महावीर नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी गठित

 
Tonk देवली में श्री महावीर नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी गठित

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली में मंगलवार को श्री महावीर नवयुवक मंडल के नव मनोनीत अध्यक्ष सुरेश सोनी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें दौलत सेठी व संदीप अजमेरा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया।

इसी तरह नरेंद्र बड़जात्या को मंत्री, धनराज कासलीवाल को कोषाध्यक्ष, विशाल गोधा को प्रवक्ता, कमल पाटनी व अजय जैन को सांस्कृतिक मंत्री, जिनेंद्र बिलाला व अंकित डाबर को संगठन मंत्री, प्रदीप लुहाड़िया व योगेंद्र सेठी को प्रमुख सलाहकार मनोनीत किया है। इसी प्रकार 9 जनों को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है। इनमें संजय अजमेरा, नरेश कासलीवाल, राजेश अजमेरा, पारस बाकलीवाल, महावीर गोधा, अमित बाकलीवाल, सचिन पाटनी, कमल बिलाला व प्रियांशु अजमेरा शामिल हैं। इस मौके पर नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।