Tonk देवली में श्री महावीर नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी गठित
May 21, 2024, 23:25 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली में मंगलवार को श्री महावीर नवयुवक मंडल के नव मनोनीत अध्यक्ष सुरेश सोनी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें दौलत सेठी व संदीप अजमेरा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
इसी तरह नरेंद्र बड़जात्या को मंत्री, धनराज कासलीवाल को कोषाध्यक्ष, विशाल गोधा को प्रवक्ता, कमल पाटनी व अजय जैन को सांस्कृतिक मंत्री, जिनेंद्र बिलाला व अंकित डाबर को संगठन मंत्री, प्रदीप लुहाड़िया व योगेंद्र सेठी को प्रमुख सलाहकार मनोनीत किया है। इसी प्रकार 9 जनों को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है। इनमें संजय अजमेरा, नरेश कासलीवाल, राजेश अजमेरा, पारस बाकलीवाल, महावीर गोधा, अमित बाकलीवाल, सचिन पाटनी, कमल बिलाला व प्रियांशु अजमेरा शामिल हैं। इस मौके पर नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।