Aapka Rajasthan

जेल में भी बाज नहीं आ रहे थप्पड़कांड वाले नेता, अंदर बैठे-बैठे एक ही पोस्ट से बना डाला 'भौकाल'

 
जेल में भी बाज नहीं आ रहे थप्पड़कांड वाले नेता, अंदर बैठे-बैठे एक ही पोस्ट से बना डाला 'भौकाल'
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक राजस्थान के टोंक जिले में एसडीएम अफसर को थप्पड़ मारने वाले नेता नरेश मीणा जेल में भी बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने भीतर बैठे-बैठे ऐसा फेसबुक पोस्ट कर डाला जैसे बहुत बड़े नेता हों. इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेता से समर्थन मांग कर भौकाल ही बना दिया. फेसबुक पोस्ट के जरिए नेता नरेश मीणा ने समर्थकों से अपील की. उन्होंने लिखा- मुझसे जेल में आकर मिलने का प्रयास ना करें. यहां सबको मिलने की इजाजत नहीं मिलती है, आपका निराश होकर लौटना मुझे अच्छा नहीं लगता. आप निराश न हों, पूरी एकजुटता से क्षेत्र में काम करो. आप जितना मजबूती से काम करेंगे मैं जेल में मजबूती से खड़ा रहूंगा.

नरेश मीणा ने फेसबुक पर लिखा- “प्रिय साथियों, मैं, नरेश मीणा, आप सभी को यह संदेश जेल से भेज रहा हूं. आप सभी भाइयों और साथियों से मेरी एक विनम्र प्रार्थना है कि कृपया जेल में मुझसे मिलने का प्रयास न करें. यहां मिलने की अनुमति नहीं दी जाती है, और आप सबका यहां आना और निराश होकर लौटना मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता. आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप निराश न हों और पूरी एकजुटता व मजबूती के साथ अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें. आगामी 25 फरवरी की रणनीति के लिए भाईसाहब प्रहलाद गुंजल जी से मार्गदर्शन लें और उन्हें हर संभव समर्थन दें. याद रखें, आप सभी के प्रयास और मजबूती ही मुझे और अधिक मजबूत बनाएंगे. हमारा उद्देश्य बड़ा है, और हमें संगठित होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना है. बाहर आप जितना मजबूती से काम करेंगे, उतना ही मैं यहां जेल के भीतर मजबूती से खड़ा रहूंगा. आप सभी का सहयोग और समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत है. इंकलाब जिंदाबाद…”

टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा बीते 13 नवंबर से जेल में बंद हैं. उन्होंने देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव वाले दिन तत्कालीन एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद समरावता गांव में हिंसा की स्थिति बन गई थी. मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तार किया गया था. हालांकि नरेश मीणा को जमानत नहीं मिली. जिसके बाद कई जिलों में नरेश मीणा की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था.