Tonk नहाते समय मासी बांध में डूबने से बुजुर्ग की मौत
टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई क्षेत्र के मासी बांध में बुधवार को नहाते समय 55 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर पुलिस व परिजन वहां पहुंचे और शव को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। निवाई सदर थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर खेरली की ढाणी डहरा बामनवास (गंगापुर) निवासी जगराम (55) पुत्र हजारी गुर्जर सवामणी कार्यक्रम के लिए जोधपुरिया देवनारायण मंदिर आया था। इस दौरान वह पास से गुजर रहे मासी बांध में नहाने चला गया। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उ
सकी सांसें तेज चलने लगी और वह पानी में डूबने लगा और चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर नदी किनारे नहा रहे लोगों ने आसपास के लोगों को बुलाया। तब आसपास के लोग दौड़कर आए और उसे गहरे पानी से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। बाद में उसे उपचार के लिए सीएचसी निवाई ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, अधेड़ की मौत से मृतक के घर में कोहराम मच गया। खुशियां गम में बदल गईं।