Tonk बस स्टैंड पर पूर्व परिवहन मंत्री का पुतला जलाया
टोंक न्यूज़ डेस्क, जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में सोमवार दोपहर रोडवेज कर्मचारियों ने पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान का पुतला फूंका। इस दौरान पूर्व मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। गौरतलब रहे कि पिछले दिनों नागौर के डीडवाना विधायक एवं पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान ने विधानसभा में बयान दिया था कि रोडवेज बसों का संचालन बंद किया जाए तथा लोक परिवहन बसों को अधिकाधिक परमिट जारी किए जाएं। इसको लेकर राजस्थान परिवहन निगम के कर्मचारियों में भारी रोष है।
सोमवार दोपहर करीब एक बजे राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी महासंघ प्रदेश के आह्वान पर टोंक के केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर डीडवाना विधायक यूनुस खान का पुतला फूंका गया तथा उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर महासंघ सचिव गोविंद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद खान, अध्यक्ष रामफूल गुर्जर, रघुवीर सिंह, भंवर लाल जाट, प्रवीण शर्मा, सीमा मीना, विमला देवी व मधु सेन आदि कर्मचारी मौजूद थे।