Aapka Rajasthan

Tonk पीपलू में अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

 
Tonk पीपलू में अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

टोंक न्यूज़ डेस्क, अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर पीपलू पुलिस ने एक डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बृजराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने बजरी भरकर निकल रहे डंपर को रुकवाकर रवन्ना,

अधिकार पत्र की जांच की। डंपर में 50 टन बजरी बिना रवन्ना के मिलने पर उसे जब्त किया गया। साथ ही चालक जीतेश (30) पुत्र रामेश्वर मीणा निवासी कुरेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। सत्यनारायण चौधरी, जितेन्द्र, सांवलराम, सौराम आदि मौजूद रहे।