Tonk वनस्थली में जोधपुरिया मंदिर ट्रस्ट की बैठक में दान पेटियां खोली
Jun 4, 2024, 14:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण के मंदिर देव धाम जोधपुरिया में मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट की दान पेटियां खोली गई। जिसमें मंदिर ट्रस्ट को 10 लाख 79 हजार 690 रुपए प्राप्त हुए। सुरज्ञान हरसाना ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व समाज के वरिष्ठ लोगों के समक्ष मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया
तथा मंदिर के विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव लिए गए। बैठक में मंदिर के फूलचंद लांगड़ी, लक्ष्मण रग्गल, देवराज गुर्जर, सुखदेव, सुरज्ञान हरसाना, रामू सूरजकरण, जितेंद्र सीआर, सीताराम लांगड़ी, श्योकिशन लांगड़ी, शंकर लांगड़ी, देवलाल मेंबर, देवलाल, हंसराज, लक्ष्मण रग्गल, देवनारायण, हनुमान मेदार, शिवपाल लांगड़ी आदि मौजूद थे।