Aapka Rajasthan

Tonk जूनिया में किसानों को निःशुल्क बीज किट वितरित किये

 
Pratapgarh किसानों ने बुवाई के लिए खाद-बीज का किया इंतजाम

टोंक न्यूज़ डेस्क, कृषि विभाग की योजना के तहत उन्नत किस्म के बीज निशुल्क वितरित किए गए। सहायक कृषि पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद लखेरा ने बताया कि योजना के तहत मूंग बीज किट 4 किलो, ज्वार बीज 4 किलो, बाजरा बीज 1.5 किलो, डिचा बीज 10 किलो दिया गया।

बीज वितरण सहायक कृषि अधिकारी महावीर प्रसाद लखेरा ने किया। इस दौरान किसानों को संतुलित खाद व उर्वरक के प्रयोग, खेत में बुवाई की विधि आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरपंच कृष्ण गोपाल सेन, घनश्याम शर्मा, कमलेश कुमार सैनी, शौकीन कीर, हनुमान प्रसाद वैष्णव, रामस्वरूप कीर, पुष्पा देवी, राजेंद्र सेन गोपाल धोबी आदि मौजूद थे।