Tonk में पाइप लाइन में लीकेज के कारण निकल रहा है गंदा पानी
टोंक न्यूज़ डेस्क, मेहंदवास कस्बे में की जाने वाली जलापूर्ति लाइन कई स्थानों पर लीकेज होने से नलों में पानी मटमैला आ रहा है। बुधवार को जलापूर्ति के दौरान नल के पानी में संपोला तैरता दिखने पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन से लीकेज को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। गांव के हरिनारायण कंडक्टर, रामा यादव आदि ने बताया कि दो दशक पहले गांव की जलापूर्ति पंचायती कुएं से सीधी की जाती थी।
उसी दौरान लाइन डाली गई थी। समय बीतने के साथ लाइन जर्जर होती गई। इसी प्रकार नालियों की सफाई के दौरान कई नलों का कनेक्शन कटने व नए कनेक्शन होने से नालों का गंदा पानी व बारिश से गड्ढे भरने से जलापूर्ति के दौरान मटमैला पानी आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नल में पानी आने के साथ करीब 5 से 10 मिनट गंदा पानी आ रहा है। इससे लोगों में बीमारियां फैलने का अंदेशा है।