Tonk माधोराजपुरा में डिग्गी कल्याणजी महाराज की पदयात्रा शुरू
Aug 12, 2024, 21:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, कस्बे में खटीकों के मोहल्ले में स्थित बाबा रामदेव मंदिर से आशीर्वाद लेकर रविवार को मां वैष्णो देवी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में समाज के लोगों के सौजन्य से सातवीं विशाल पदयात्रा रवाना हुई। नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि खिंची ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला, पुरुष व युवा वर्ग सहित डीजे की धुन पर नाचते-गाते पदयात्रा किले के बाहर सीताराम जी का चौक,
मुख्य बाजार, खेड़ा बालाजी चौराहा होते हुए रवाना हुई। सोमवार को सुबह 10 बजे डिग्गी कल्याण जी महाराज के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। मंडल के सदस्यों ने पदयात्रा के लिए जगह-जगह भोजन, चाय, पानी व ठहरने की व्यवस्था की है।