Aapka Rajasthan

Tonk निवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अनुष्ठान में उमड़े श्रद्धालु

 
Tonk निवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अनुष्ठान में उमड़े श्रद्धालु

टोंक न्यूज़ डेस्क, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर में सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित 48 दिवसीय भक्तामर मण्डल अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्तामर स्तोत्र की पूजा अर्चना की। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनिल भाणजा व प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि जैन मुनि अनुसरण सागर महाराज संघ के सानिध्य में 48 दिवसीय भक्तामर अनुष्ठान में जिन श्री महिला मण्डल द्वारा भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा करके भक्तामर अनुष्ठान में 48 श्रीफल अघ्र्य संगीत के साथ चढाया।

हेमचन्द संघी ने बताया कि अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने भगवान शांतिनाथजी के अभिषेक करके शांतिधारा की एवं आचार्य अभिनन्दन सागर महाराज एवं मुनि अनुसरण सागर महाराज की संगीतमय पूजन कर श्रीफल अघ्र्य चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान संघ की आहार चर्या के साथ पूजा अर्चना करने का सौभाग्य महावीरप्रसाद, हितेश छाबड़ा, राधेश्याम, महावीर मित्तल, महेश कुमार मोटूका एवं नेमीचंद सिरस को सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विष्णु बोहरा, मुकेश बनेठा, रामपाल चंवरिया, बंटी बडागांव, नरेश जैन, दिलीप बगडी, नवरतन जैन, विमल भाणजा व महेन्द्र चंवरिया सहित कई लोग मौजूद थे।