Aapka Rajasthan

Tonk पीपलू में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पुस्तक का किया विमोचन

 
Tonk पीपलू में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पुस्तक का किया विमोचन 

टोंक न्यूज़ डेस्क, कस्बे के डॉ. धर्मेंद्र वर्मा एवं नयना जैन की लिखी पुस्तक का बुधवार को जयपुर में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विमोचन किया। डॉ. धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि पुस्तक का शीर्षक "आज का हिंदी साहित्य एवं साहित्यकार" है। जिसमें हिंदी साहित्य के समकालीन रचना परिदृश्य को शामिल किया है। पुस्तक में हिंदी साहित्य के समकालीन इतिहास को नए सिरे से रखने का प्रयास किया गया है।

सन 2001 से लेकर वर्तमान तक के विशिष्ट साहित्यकार और वे लेखक लेखिकाएं जो इन दिनों चर्चा में है तथा कई युवा साहित्यकार, जिन्होंने हिंदी साहित्य में अपना स्थान बनाया है उन सभी का नाम दर्ज करते हुए उनके साहित्य की विशेषताएं इस पुस्तक में बताई गई है। यह पुस्तक समकालीन रचनाकारों के परिचय एवं उनकी रचनाओं के संकलन के दृष्टिकोण से अत्यंत उल्लेखनीय व महत्वपूर्ण है। पुस्तक विमोचन के अवसर पर सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, डॉ. राकेश ररैसवाल, डॉ. बलवंत लालावत, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।