Aapka Rajasthan

Tonk में ईआरसीपी नहर का सर्वे वापस करने की मांग

 
Tonk में ईआरसीपी नहर का सर्वे वापस करने की मांग

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली उपखंड में गलवा बांध से बीसलपुर बांध तक ईआरसीपी परियोजना के तहत लाई जा रही प्रस्तावित नहर का सर्वे वापस कराने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम दुर्गा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि ईआरसीपी परियोजना के तहत चांदसिंहपुरा, हनुमानपुरा, गांधीग्राम, कंवरपुरा, बालापुरा में प्रस्तावित नहर का सर्वे वापस कराया जाए। यह नहर ग्राम ज्योतिपुरा से पहाड़ के नीचे नोगजा होते हुए ग्राम चांदली की ओर से ले जाने का सर्वे किया जाए। इससे दूनी सागर, गांधीग्राम, निवारिया, चांदली समेत तालाब व प्राकृतिक जल स्रोतों द्वारा पानी पहुंचाया जा सकता है। इसमें सरकारी भूमि भी उपलब्ध रहेगी। वहीं ग्रामीणों को मुआवजा नहीं देना पड़ेगा।

ज्ञापन में बताया कि कराए गए सर्वे के अनुसार ग्रामीणों को अरबों रुपए का नुकसान होगा। ज्ञापन देने के दौरान जल मिले जमीन बचे संघर्ष समिति के अध्यक्ष और सरपंच मुकेश कुमार मीणा, रमेश, लोकेश, गजराज, रंगलाल, कुलदीप, रामकिशोर, राजेन्द्र, नन्दलाल समेत चांदसिंहपुरा, हनुमानपुरा, गांधीग्राम, कंवरपुरा बालापुरा के ग्रामीण मौजूद थे।