Aapka Rajasthan

Tonk नगरफोर्ट इलाके में मर्डर के आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

 
Tonk नगरफोर्ट इलाके में मर्डर के आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

टोंक न्यूज़ डेस्क, नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के जायल में रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को अपने बच्चों व परिजनों के साथ एसपी कार्यालय व कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही पीड़िता ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर उसके बेटे की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता कैलाश देवी मीना पत्नी रामदेव मीना ने बताया कि 18 मई को बेटा रामप्रकाश खलिहान में काम कर रहा था। इस दौरान पुलिसकर्मी श्रीराम ने रामप्रकाश के मोबाइल पर कॉल कर पूछा कि कहां हो। रामप्रकाश ने बताया कि खलिहान में काम कर रहा है, पुलिसकर्मी ने कहा तुम बाहर आ जाओ मुझे तुमसे काम है।

इस पर वह बाहर आ गया। जैसे ही रामप्रकाश बाहर आया तो श्योकरण, फोरू, चुन्नीलाल, पोरूलाल, चतुर्भुज, मीना पुत्री बाबूलाल, भेरू, रतिराम, मीना पुत्री चुन्नीलाल, जनता पुत्री फोरूलाल, रानी पत्नी चतुर्भुज, नोरंग पुत्री भवानी शंकर निवासी जायल ने हथियारों व लाठियों से उस पर हमला कर दिया। रामप्रसाद किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। इस दौरान आरोपी भी उसे मारने के लिए उसके पीछे दौड़े। इसी बीच रामप्रसाद खुद को उनसे बचाने के लिए रास्ते में एक कुएं में कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, रामप्रसाद के कुएं में गिरने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। मृतक की मां ने पुलिसकर्मी श्रीराम और आरोपियों पर साजिश रचकर उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।