Aapka Rajasthan

Tonk निवाई में शहीद जयनारायण जाट की मनाई गई पुण्य तिथि

 
Tonk निवाई में शहीद जयनारायण जाट की मनाई गई पुण्य तिथि

टोंक न्यूज़ डेस्क, लुहारा गांव में बुधवार को शहीद जयनारायण जाट की पुण्य तिथि मनाई गई। बुधवार सुबह स्कूली विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों ने शहीद जयनारायण जाट स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद जयनारायण जाट की पुण्य तिथि के अवसर पर विद्यार्थियों ने 'जब तक सूरज चांद रहेगा,

शहीद जयनारायण जाट का नाम रहेगा' और देश का बेटा शहीद जयनारायण जाट जैसा हो जैसे नारे लगाये. इसके बाद रामरख चौधरी, सूबेदार भंवर सिंह राजावत, उपसरपंच गीता चौधरी, रामजीलाल चौधरी, रामफूल गुर्जर, हनुमान जाट फौजी व महेंद्र सिंह, प्रभु चौधरी सहित कई ग्रामीणों ने शहीद जयनारायण जाट की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।