Tonk शहर में संविदा कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
टोंक न्यूज़ डेस्क, ठेका प्रथा पर लगे कर्मचारियों का हाल दिनों-दिन बुरा होता जा रहा है। उन्हें ठेकेदार द्वारा पूरा भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं मिल पा रही है। इससे सआदत अस्पताल समेत जिले में लगे करीब पांच सौ कर्मचारी परेशान हैं। आज वेतन कटौती करने से परेशान होकर संविदा कर्मचारियों ने एडवोकेट काशिफ जुबेरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया गया कि संविदा कर्मियों को न्यून्तम मजदूरी दर से भी वंचित किया जा रहा है। इनमें कई संविदाकर्मी युवतियां भी हैं।
इनका आर्थिक शोषण ज्यादा हो रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि जब ठेका कम्पनी व ठेकेदार से इस सम्बंध में बात की जाती है तो वह अशोभनीय व्यवहार करते हुए कोई संतुष्ट जवाब नहीं देते हैं। इन कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि सात दिवस में समस्त संविदा कर्मियों की मांगों को पूर्ण किया जाए। अन्यथा मजबूरन विरोध-प्रदर्शन और तेज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के चिकित्सा, शिक्षा सहित यूनानी मेडिकल कॉलेज, यूनानी चिकित्सालय सहित कई सरकारी संस्थानों में करीब 500 से अधिक ऐसे संविंदा कर्मचारी हैं, जिन्हें वेतन पूरा नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने और कटौती नहीं करने की चेतावनी दी है।