टोंक में Congress पर गरजे CM भजनलाल, कहा- मिड डे मील घोटाले वालों को छोड़ेंगे नहीं
टोंक न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा. जिसको लेकर आज भजनलाल शर्मा टोंक दौरे पर है. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने राजस्थान को बहुत कुछ दिया है. अजमेर-टोंक-सवाई माधोपुर रेल लाइन की घोषणा की. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देने का काम किया. एक तरफ कोरोना था जब हमारे प्रधानमंत्री सेवा में लगे हुए थे. और यहां की सरकार उसे समय मिड-डे मील में घोटाला कर रही थी. लेकिन यह मेरा वादा है मिड डे मील का घोटाला करने वालों को नहीं बक्शा जाएगा.
विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र को हमने पूरा करने की कोशिश की. सबसे बड़ा वादा हमने पेट्रोल-डीजल को लेकर पूरा किया. 2014 और 2019 में 25 सीट जीते और इस बार भी 25 सीट जीतेंगे. बता दें कि दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में दौर में भाजपा पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटी है.