Tonk साजिया गांव जाने वाली सीसी सड़क की पुलिया टूटी
टोंक न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत गुंसी से राहोली होते हुए साजिया की ओर जाने वाले सीसी रोड पर बनी पुलिया बरसात के पानी के कारण पूरी तरह से टूट गई। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। अब यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों व पैदल यात्रियों के साथ दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण बनवारी यादव, कपूर चंद, श्रवण, सीताराम, रमेशचंद, श्योजीराम व सुरेश सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि राहोली रोड से साजिया गांव की ओर जाने वाले सीसी रोड पर बनी पुलिया पिछले एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है।
इस रोड पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। इसके टूटने से साजिया की छाजोलाई की ढाणी के निवासियों को सड़क तक पहुंचने के लिए दो किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोड पर पंचायत प्रशासन की ओर से साइन बोर्ड नहीं लगाए जाने से दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है।