Aapka Rajasthan

Tonk गुंसी में हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, नौ लोग घायल

 
Tonk गुंसी में हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, नौ लोग  घायल

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक निवाई गांव गुंसी में हाइवे पर सोमवार की की अलसुबह जयपुर की ओर जा रही वीडिओ कोच बस असंतुलित होकर पटल गई। जिससे बस में सवार करीब नौ जने घायल हो गए, लेकिन यात्रियों के ज्यादा चोटें नहीं आई और एक बडा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाई लेकर आई। सूत्रों के अनुसार सड़क दुर्घटना में काजल (14) पुत्री रामबाबू आगरा रोड जयपुर, श्रीयश (22) राजकुमार सांखला कोटा, कनिष्का (23) पुत्री राजकुमार निवासी कोटा, आशा (47) पत्नी रामबाबू गुप्ता एवं यजब (13) पुत्र रामबाबू गुप्ता निवासी आगरा रोड जयपुर, ललित शर्मा (35) पुत्र गोकुलनारायण शर्मा निवासी झोटवाड़ा जयपुर, भगवती (38) पति बजरंग निवासी झालावाड़, राहुल व रवि पुत्र बजरंग निवासी झालावाड़, गौरव शर्मा (32) आनंद शर्मा निवासी कोटा घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ देर यातायात बाधित रहा। 

खुले नाले में गिरकर लोग हो रहे चोटिल

टोंक जयपुर कोटा राजमार्ग स्थित भरनी गांव में हाईवे के पास बने खुले नाला परेशानी का कारण बना हुआ है। नाले में कई बार वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे के अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में अकस्मात मवेशियों और अनजान लोगों के गिरने का खतरा बना हुआ है। भरनी के लोगों का कहना है कि हाईवे के कर्मचारियों ने जेसीबी से नाले की सफाई के दौरान खुला छोड़ दिया। जो दो महीने से दुर्घटना का सबब बना हुआ है। ग्रामीणों ने हाइवे कम्पनी व जिला प्रशासन को पत्र लिखकर खुले नाले का ढंकवाए जाने की मांग की है।

कोटा से लौट रहे कार सवार देवली के पांच युवक घायल

कोटा से मूवी देखकर रविवार रात्रि को लौट रहे शहर के सवार युवाओं की कार अनियंत्रित होकर हनुमाननगर थाना क्षेत्र के टीकड़ ग्राम के समीप हाइवे पर पलटी मार गई। इसमें सवार युवक घायल हो गए। इसमें एक ज्यादा गंभीर होने पर जयपुर उपचार के लिए रैफर किया गया है। शहर निवासी रमेश गोयल एवं आरिफ अंसारी ने बताया कि उनके उनके बेटे समेत पांच साथी मूवी देखने रविवार दोपहर को यहां से फॉर्च्यूनर कार लेकर गए थे, जो रात्रि को मूवी देखने के बाद वापस देवली लौट रहे थे। इस बीच शहर आने से पहले हनुमाननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे मार्ग टीकड़ ग्राम के पास अचानक गायो के झुंड और बारिश के चलते सम्भवत कर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इसमें सवार शहर के पांच युवक घायल हो गए। यह कार गौरव प्रतिहार की है। जबकि इसमें शहर के स्टेशनरी व्यापारी व जनता कॉलोनी निवासी रमेश गोयल के पुत्र ऋतिक गोयल, आरिफ़ अंसारी के पुत्र आफताब , विक्की व विष्णु सवार घायल हो गए।