करोड़ों की सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा! रातों-रात 15-20 बीघा में तारबंदी, प्रशासन ने दिए अतिक्रमण हटाने के आदेश
मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार रात को सदरपुरा रोड पर मॉडल स्कूल के सामने पंचायत भवन के पास करोड़ों रुपए कीमत की 15-20 बीघा सरकारी भूमि पर अज्ञात बदमाशों ने सीमेंट के पिलर खड़े कर व तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया। इसके बावजूद अभी तक इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। मामला बढ़ता देख शुक्रवार को प्रशासन की ओर से लोडर की मदद से कुछ पिलर तो ध्वस्त कर दिए गए, लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार यह भूमि पहले बृजलाल नगर ग्राम पंचायत में थी, लेकिन कुछ समय पहले इस पंचायत को मालपुरा नगर पालिका में शामिल कर लिया गया। इसके बाद बदमाशों की नजर इस खाली पड़ी भूमि पर पड़ गई और रातों-रात तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया। ग्रामीण कालू, प्रहलाद, जीतराम, राधा देवी, गोपाल, गणेश गुर्जर आदि ने बताया कि जिस स्थान पर मवेशी चरते थे, अब उस स्थान पर रातों-रात तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया गया है। लोगों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और अतिक्रमण हटाने में विफल रहे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पालिका चेयरपर्सन ने ईओ को अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
शुक्रवार को लोगों ने पालिका चेयरपर्सन सोनिया सोनी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस पर पालिकाध्यक्ष ने तत्काल कार्यवाहक ईओ मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके बाद पालिका की टीम मौके पर पहुंची और लोडर की मदद से कुछ खंभे गिराए, लेकिन अतिक्रमण हटाने वाली टीम बीच में ही लौट गई। इसको लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं रहीं। किसी ने कहा कि दबंगों के उच्च स्तर पर संपर्क हैं। किसी बड़े नेता ने प्रशासन पर दबाव बनाया होगा।
