Aapka Rajasthan

Tonk दूनी में अज्ञात युवक का शव मिला, पहचान में जुटी पुलिस

 
Jaisalmer सुनसान जगह पर मिला युवक का शव, केस दर्ज 

टोंक न्यूज़ डेस्क, घाड़ थाना प्रभारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को टोंक-देवली राजमार्ग के जूनिया मोड के पास मोबाइल टावर के पास खेत के किनारे 75 वर्षीय वृद्ध का शव मिला।

शरीर दुबला पतला है व कुर्ता-पायजामा पहन रखा है । शव को दूनी सीएचसी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस उसकी शिनाख्ती में जुटी है।