Tonk दूनी में अज्ञात युवक का शव मिला, पहचान में जुटी पुलिस
Jun 8, 2024, 10:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, घाड़ थाना प्रभारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को टोंक-देवली राजमार्ग के जूनिया मोड के पास मोबाइल टावर के पास खेत के किनारे 75 वर्षीय वृद्ध का शव मिला।
शरीर दुबला पतला है व कुर्ता-पायजामा पहन रखा है । शव को दूनी सीएचसी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस उसकी शिनाख्ती में जुटी है।