Tonk टोरडी सागर बांध में बहे बस चालक का शव बरामद
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले के मालपुरा थाना इलाके में 6 अगस्त को टोरडी सागर बांध के ओवरफ्लो पानी में बहे रोडवेज बस के ड्राइवर का शव मंगलवार को मिल गया। SDRF की रेस्क्यू टीम ने 7 दिन बाद आखिरकार बॉडी को ढूंढ निकाला। शव घटनास्थल से करीब 3 किमी दूर पानी में मिला। शव पानी में पड़ा रहने से काफी सड़ांध मार रहा था। करीब 8-10 फीट भराव वाले पानी में शव को तलाशना काफी चुनौती भरा काम रहा।
SDRF टीम के राजेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि इस साल लगातार शव को निकालने के लिए किया गया यह सबसे बड़ा रेस्क्यू है। इसमें रोजाना 12 घंटे SDRF की टीम सर्चिंग करती रही। हालात यह रहे कि इस दौरान टीम के सदस्य बीमार पड़ गई। फिर भी जवान आए दिन इंजेक्शन लगा कर रेस्क्यू में जुटे रहे।
टोंक जिले के दतोब निवासी मुकेश कुमार बलाई (31) वैशाली नगर जयपुर बस डिपो की अनुबंध बस चलाता था। यह ड्राइवर भी प्राइवेट था। इसमें कंडक्टर रोडवेज निगम का था। यह बस 4 अगस्त को केकड़ी की ओर ब्रेक डाउन हो गई थी। उसके बाद कंडक्टर तो इसे उच्चाधिकारियों से हुई बात के उनके निर्देशानुसार डिपो में आ गया। वहीं ड्राइवर मुकेश बस को उसके मालिक से बात कर वहीं रुक गया। उसने बाद में अज्ञात स्थान पर बस को ठीक करवाकर 6 अगस्त को सुबह 4 बजे वह बस को अकेला ही जयपुर की ओर ले जा रहा था।