Tonk अधिवक्ताओं के अनशन स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली में एसीजेएम व एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं के बीच मंगलवार दोपहर भाजपा नेता विजय बैसला पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं से बातचीत की। यहां वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार कोठारी ने कहा कि 32 साल बाद भी देवली का न्यायालय क्रमोन्नत नहीं हुआ है। यहां कार्यभार अधिक है। लोगों को न्याय के लिए 65 किमी दूर टोंक मुख्यालय जाना पड़ता है। विशेषकर डूब क्षेत्र के लोगों को न्याय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़ ने कहा कि दोनों न्यायालय खोलने की मांग केवल अधिवक्ताओं की ही नहीं, बल्कि आमजन की भी है।
इससे क्षेत्र के लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय मिलेगा, लेकिन कई बार प्रयास करने के बावजूद दोनों न्यायालय खोलने के लिए कभी राजनीतिक समर्थन नहीं मिला। हमेशा आश्वासन ही मिलता रहा। बजट में भी उम्मीद थी, लेकिन अधिवक्ताओं को यहां से भी निराशा ही हाथ लगी है। अनशन हठधर्मिता नहीं है। यह जनता को न्याय दिलाने का प्रयास है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से इस मांग में सहयोग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह क्रमिक अनशन है। यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो सभी अधिवक्ता भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।