Tonk देवली में भाजपा नेता ने पार्षदों के साथ की बैठक
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली में बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में भाजपा नेता विजय बैसला ने पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन और अधिशासी अधिकारी पवन कुमार शर्मा समेत पार्षदों से शहर की समस्याओं पर चर्चा की। वहीं समाधान के लिए कार्य योजना तैयार करने पर बातचीत हुई। इनमें मुख्य शहर में सफाई व्यवस्था, पानी के ड्रेनेज की समस्या को हल करने, शहर के बंगाली कॉलोनी स्थित मछली मार्केट को अन्य जगह शिफ्ट करने पर विचार हुआ, ताकि कॉलोनी में दुर्गंध की समस्या से निजात मिल सके।
वहीं अटल उद्यान में टॉय ट्रेन को सुचारू करने व शनिवार एवं रविवार को बच्चों के लिए निःशुल्क चलाने पर विचार विमर्श हुआ। इसके अलावा शहर में नशा बेचने वालों पर भी कार्रवाई किए जाने की चर्चा की। बैंसला ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाने की हम सब की जिम्मेदारी है। शहर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान पार्षद भीमराज जैन, पार्षद पंकज जैन, पार्षद पवन सिंहल, लोकेश लक्षकार, संजय सिंहल, भाजपा शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।