Tonk में चौकी पर पक्षियों के लिए बांधे गए बर्ड फीडर
May 31, 2024, 21:21 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व जिला परिषद कैलाशी देवी मीणा ने अहमदपुरा चौकी में पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था की गई। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित करते हुए अहमदपुरा चौकी में 51 परिंडे मंदिर, मस्जिद व सार्वजनिक स्थल पर लगाए गए।
इस दौरान रामराज, बुद्धि प्रकाश, दिनेश, चिरंजीलाल, झमरी आदि मौजूद रहे।