Aapka Rajasthan

Tonk नेशनल हाईवे-52 पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

 
Tonk नेशनल हाईवे-52 पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत 

टोंक न्यूज़ डेस्क, मेहंदवास थाना क्षेत्र में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर दाखिया मोड़ के पास रविवार रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। उन्हें सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक के परिजन खलीलपुरा निवासी देव करन पुत्र गोपाल गुर्जर ने बताया कि उसका भाई रतिराम गुर्जर व उसके साथी मुकेश, राम लक्ष्मण गुर्जर मोटर साईकिल से दाखिया जा रहे थे। रात साढ़े आठ बजे कार ने अचानक सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में पीछे से टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तो तीनों घायल लहूलुहान पड़े मिले।

बाद में तीनों को सआदत अस्पताल लाई। जहां डॉक्टरों ने रतिरम को मृत घोषित कर दिया। रात होने से शव को मोर्चरी में रखवा दिया। और उसके दो अन्य साथियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। मृतक की उम्र करीब 22 साल है।