पूछताछ में बड़ा खुलासा! चोरी का आरोपी मर्डर जैसे 11 संगीन अपराधों में शामिल, कई जिलों में मचा चुका है दहशत

मेहंदवास थाना पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया आरोपी शातिर अपराधी निकला तथा चार जिलों में हत्या, चोरी सहित जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुका है। पूछताछ में उसने मेहंदवास पुलिस को बताया कि वह टोंक, जयपुर, सवाई माधोपुर, नागौर जिलों में 11 वारदातों में शामिल रहा है। मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि खरेड़ा में एक मकान से बाइक, सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए थे। पुलिस ने जांच की तो आरोपी अंबालाल उर्फ गल्या उर्फ राकेश उर्फ मुकेश पुत्र देवा मोग्या निवासी घाटी थाना मालपुरा व उसके कुछ दोस्त निकले। फिर उसकी तलाशी ली गई। 24 मार्च को उसे अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने 25 को उसे न्यायालय में पेश किया।
जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिर उसे खरेड़ा में हुई चोरी के मामले में 26 मार्च को जिला कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टोंक जिले के साथ ही नागौर, सवाई माधोपुर, जयपुर में 11 वारदातों में शामिल रहा है। इसके अलावा कालू मोग्या, हेमराज मोग्या, कन्हैया मोग्या, मुकेश मोग्या कई वारदातों में चोरी व सेंधमारी में शामिल रहा है। वह आदतन चोर व शातिर अपराधी है। उसने हत्या की छह वारदातों में शामिल होना बताया है।
इन 11 वारदातों का किया खुलासा
गांव खरेड़ा में रात को घर में घुसकर नकदी, जेवरात व मोटरसाइकिल चुराई।
उसने बताया कि सवाई माधोपुर से बाइक, नकदी व जेवरात चुराए।
जयपुर जिले के दूदू के पास एक गांव में सुनार की दुकान से जेवरात चुराए।
एक साल पहले गर्मी के मौसम में गांव मांडन जिला नागौर में रात को घर में घुसकर नकदी व जेवरात चुराए।
करीब एक साल पहले गर्मी और बरसात के मौसम में गांव गंगवा परबतसर में एक सूने मकान की खिड़की आधी रात को तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
गंगवा परबतसर में चोरी के ठीक 5-6 दिन बाद ही गांव कचोलिया मकराना में भी आधी रात को मकान की दीवार के पीछे से खिड़की तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
गंगवा परबतसर में चोरी के ठीक 1-2 दिन बाद ही गांव लावता परबतसर में भी आधी रात को मकान की साइड की दीवार का हिस्सा तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
करीब एक साल पहले बरसात के मौसम में कस्बे की ढाणी परबतसर में भी रात को मकान की खिड़की तोड़कर घर में घुसकर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
पांच-छह महीने पहले दिवाली के दौरान गांव कचेड़े नवां में भी रात को 2-3 मकानों के हिस्से और खिड़कियां तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
गांव कचेड़े में हुई चोरी के महज 5-7 दिन बाद ही गांव बुद्धदेवपुरा कुचामन में भी रात्रि को घर में घुसकर सेक्शन सरिया घुमाकर नकदी व आभूषण चुरा लिए गए।