Aapka Rajasthan

Tonk पीपलू में भैंरूजी का दूध से किया गया अभिषेक

 
Tonk पीपलू में भैंरूजी का दूध से किया गया अभिषेक 

टोंक न्यूज़ डेस्क, कस्बे के नाथड़ी रोड स्थित बनी के भैरवनाथ मंदिर में विश्व कल्याण की कामना को लेकर भैरूंजी का दुग्धाभिषेक किया गया। आचार्य पं. कैलाशचंद त्रिपाठी के सान्निध्य में यजमान कालू गुर्जर ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भैरूंजी का अभिषेक किया।

इस दौरान विद्वान पंडितों ने गणपति, षोड़श मातृका, नवग्रह, वास्तुपाल की पूजा अर्चना करवाई। इस मौके भगवान भैरवनाथ की फूलों से भव्य झांकी सजाई गई। इस मौके पंडित चंद्रमोहन, ब्रह्मानंद शर्मा, दीनदयाल जैमन, भीम शर्मा आदि मौजूद रहे।