Aapka Rajasthan

Tonk युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने थाने पर दिया धरना

 
Tonk युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने थाने पर दिया धरना

टोंक न्यूज़ डेस्क, दूनी थाना क्षेत्र के निवारिया के रहने वाले युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत होने से परिजनों का पुलिस के खिलाफ सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजन दूनी थाने में धरने पर बैठ गए और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर आरोप भी लगाया कि मृतक के साथ करीब डेढ़ माह पहले आरोपी युवकों ने गंभीर मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए उन्होंने फिर से ड्रग्स में जहरीला पदार्थ मिलाकर मृतक को रविवार को पिला दिया। इससे उसकी जयपुर में मध्य रात बाद अस्पताल में मौत हो गई। करीब तीन घंटे तक धरने बैठे परिजन और ग्रामीण को पुलिस ने आश्वस्त किया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद शाम 4 बजे लोग धरने से उठे।

परिजनों ने बताया कि पोल्याडा के रहने वाले आठ-दस युवक आसपास के युवकों को बरगला कर नशे की लत में डुबो रहे हैं। इनके चुंगल में निवारियां निवासी लोकेश जाट (27) भी फंस गया। उसके ड्रग्स की ऐसी लत डाली कि उसके पास रुपये नहीं थे तो भी उसे उधार ड्रग्स दे देते थे। फिर वे युवक रुपये नहीं देने पर मारपीट करते थे। ऐसे ही लोकेश के साथ भी ड्रग्स पिलाने के रुपये नहीं होने पर 6 जुलाई को देवली जाते समय लोकेश को निवारिया नहर के पास रोककर सौरभ सांसी, सुधीर सांसी समेत चार जनों ने बेट आदि से मारपीट की।

उसके बाद इसकी रिपोर्ट दूनी थाने में कराई गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो इन आरोपियों के हौसला बढ़ गया। आरोपी रविवार 5:30 बजे सौरभ पुत्र राकेश, धीरज पुत्र अपेन्द्र, भुपेन्द्र पुत्र देवर सिंह (प) क्रिस्टी पुत्री राकेश, राकेश पुत्र शंकर, सुधीर पुत्र रमेश आदि लोकेश के घर पर आये और लोकेश को ड्रग्स में अज्ञात जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। उस समय लोकेश के माता पिता खेत पर थे। आरोपी घर से निकलते समय लोकेश के परिजन घर आए, लेकिन वे बाइक पर बैठकर फरार हो गए।