Tonk में सर्व हिन्दू समाज ने महाराणा प्रताप जयंती की मनाई
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली स्थित महाराणा प्रताप सर्किल पर रविवार को सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। समारोह में श्री राजपूत सभा इकाई अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह संदला ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित लोगों ने देश की आन-बान व शान के लिए मर मिटने वाले योद्धा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,
जिसमें वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए महाराणा प्रताप के उज्ज्वल इतिहास को सामने लाने की आवश्यकता जताई तथा महाराणा प्रताप की जीवन गाथा व समाज व राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद किया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म व संस्कृति के रक्षक व स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्व विख्यात हैं। इस अवसर पर राजपूत सभा के सदस्य, विश्व हिन्दू परिषद, जनसेवा समिति सहित सर्व हिन्दू समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।