Tonk देवली में बाइक चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली की साकेत कॉलोनी से पिछले दिनों हुई बाइक चोरी के मामले में बुधवार को देवली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई बाइक बरामद की है।
थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि उक्त चोरी की वारदात के संबंध में 10 अगस्त को परिवादी अशोक कुमार पुत्र भुवानराम मीणा निवासी रावता माताजी थाना देवली व हाल किराएदार साकेत कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उनकी बाइक गत 21 जुलाई को दोपहर ढाई बजे करीब साकेत कॉलोनी में भरत सिंह के मकान के बाहर खड़ी थी। जिसे अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। पुलिस ने उपाधीक्षक रामसिंह समेत उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज देखे और तकनीकी साक्ष्य संकलित कर आरोपी नंदलाल उर्फ नंदा पुत्र हरचंद कुमावत निवासी कुमावतो का नया गांव बाघेरा थाना केकड़ी सदर को डिटेन कर अनुसंधान किया।
जिसने साकेत कॉलोनी से यह बाइक चुराना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी नंदलाल की निशानदेही पर चुराई गई बाइक बरामद कर ली है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने टोंक में छोटूलाल कुमावत निवासी बासेड़ा बदला थाना फुलिया कला के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
थाना प्रभारी नायक ने बताया कि नंदलाल उर्फ नंदा बूंदी, भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर, केकडी, देवली में अब तक 15 चोरी की वारदात कर चुका है। जिसे न्यायालय में पेश किए जाने पर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे पुलिस अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ करेगी। वारदात के खुलासे में हेड कांस्टेबल अब्दुल वहाब, इस्माइल, हेड कांस्टेबल गणेश का प्रमुख योगदान रहा है।