Tonk देश के 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा कर लौटा एक गौ-सहायक
टोंक न्यूज़ डेस्क, कहते है कि दृढ इच्छा शक्ति और लक्ष्य पाने का जुनून मन में हो तो कोई भी मंजिल दूर दिखाई नहीं देती है। वह व्यक्ति अपनी मंजिल हांसिल कर लेता है। ऐसी शख्सियत है टोंक शहर के गौ सेवक सचिन गुर्जर। जिसने करीब 16 माह (480 दिन) तक पैदल चलकर देश के चारों दिशाओं में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और गौवंश को बचाने की प्रार्थना की। रास्ते में भी जगह जगह लोगों को गौवंश को बचाने की अपील की। देश के इन प्रमुख धार्मिक स्थल कीपैदल यात्रा कर मंगलवार शाम को सचिन पायलट लौट आया है।
उसके सम्मान में लोग उमड़ पड़े।जयपुर रोड पर बनास नदी के पास पक्का बंधा से उसे गाजे बाजे के साथ उसके घर तक लाया गया। उसका गुर्जर समाज, व्यापार महासंघ ही नहीं शहर सैकड़ो लोगों ने मालाएं पहनाकर और साफा बंधवा कर स्वागत किया । इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। कई लोग नाचते गाते भी दिखे। शाम को करीब पांच बजे शहर में प्रवेश किया तो उसका जगह जगह स्वागत किया। कामधेनु सर्किल, छावनी, बमोर गेट, घंटाघर होते हुए लोग उसे गाजे - बाजे के साथ ससम्मान घर तक छोड़ा। इस दौरान उसके घर वालों ने भी लंबे समय बाद देखकर भावुक हो गए । उसका जोरदार स्वागत किया गया।