Tonk पेंशनरों ने अतिरिक्त पेंशन के भुगतान व आरजीएचएस की सीमा बढ़ाने की मांग की
Nov 4, 2022, 10:30 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक राजस्थान पेंशनभोगी समाज की ओर से पेंशनरों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष बृजबिहारी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरबंस शर्मा, उपाध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, जिला मंत्री प्रह्लाद राय नीमावत, कार्यालय मंत्री पद्मचंद्र जैन, कैशियर पद्म कुमार जैन, गोपाल लाल शर्मा आदि मौजूद रहे। पेंशनभोगियों द्वारा दिये गये ज्ञापन में 65, 70 एवं 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पेंशनभोगियों को 5, 10 एवं 15 प्रतिशत की अतिरिक्त पेंशन स्वीकृत आदेश के अन्तर्गत तत्काल भुगतान आदेश जारी करने एवं सीमा को बढ़ाने के लिए दी जाये। आरजीएचएस 20 हजार से 50 हजार रुपये तक। करने की मांग की।
..