Aapka Rajasthan

Tonk कॉलेज की छात्राओं ने लाल फीता बांधकर लोगों को दिया एड्स जागरुकता का संदेश

 
Tonk कॉलेज की छात्राओं ने लाल फीता बांधकर लोगों को दिया एड्स जागरुकता का संदेश

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिला मुख्यालय सहित जिले भर में जागरूकता कार्यक्रमों के अलावा विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएल बैरवा की उपस्थिति में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवियों व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने एड्स दिवस कार्यक्रम में लाल फीता बांधकर एड्स जागरूकता का संदेश दिया। समर्थक। सीएल मीणा ने एड्स रोग के कारक, संक्रमण और इससे संबंधित प्रचलित भ्रांतियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है, बचाव ही इसका इलाज है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महावीर सिंह ने एड्स दिवस मनाने के उद्देश्य व महत्व के बारे में बताया। इस दौरान डॉ. सौलत अली खान, डॉ. एस. आशा, डॉ. आरएस जगरवाल, डॉ. महेश कुमावत, प्रो. समीर पालीवाल, डॉ. सुषमा पाण्डेय, प्रो. जगजीवन बैरवा, डॉ. काजोद लाल बैरवा, डॉ. सोनालता बडगोत्या शामिल थे. आदि मौजूद थे।

वहीं विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय मानव विकास समिति (आईटी) टोंक एवं नेहरू युवा केंद्र टोंक के संयुक्त तत्वावधान में अन्नपूर्णा डूंगरी स्थित कार्यालय के बाहर जागरूकता रैली एवं गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रंगोली के साथ एड्स का प्रतीक बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान जिला युवा पदाधिकारी हितेश कुमार, कन्हैयालाल अहिरवार, सत्यनारायण मीणा, पिंकी सैनी, मनीष बैरवा, देवनारायण गुर्जर व राष्ट्रीय मानव विकास समिति के नफीस मंत्री हेमंत शर्मा, पूजा प्रजापत, मोहसिन खान, नितिन महावर आदि मौजूद रहे. उनियारा| क्षेत्र के कस्बे पलाई के ग्राम पंचायत सभागार में नेहरू युवा केंद्र प्रखंड उनियारा की ओर से विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीएचओ विक्रम सिंह व मैना चौधरी ने एड्स की समानता थीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रानौली में एड्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. अनिल अग्रवाल फाउंडेशन व ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा संचालित नंद घर परियोजना के तहत नंद घर मोहम्मद नगर ढाणी बनवाड़ा में ममता टीम द्वारा विश्व एड्स दिवस पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया. इसमें एएनएम सरोज देवी व सीएचओ गोवर्धन मेहरा ने एड्स की जानकारी देते हुए कारणों पर प्रकाश डाला। संक्रमितों के साथ भेदभाव बताते हुए बताया कि किसी से हाथ मिलाने, साथ में खाना खाने आदि से यह बीमारी नहीं फैलती है। इस मौके पर गणेश गुर्जर, सुमित्रा चौधरी, सीएचओ गोवर्धन मेहरा, आशा गीता देवी, आशा कुमावत आदि मौजूद रहे।