Tonk मोती बाग कब्रिस्तान से एक महीने में 57 एलईडी लाइटें चोरी, पुलिस जाँच शुरू

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक पिछले कुछ माह से मोतीबाग कब्रिस्तान में लगातार हो रही एलईडी (स्ट्रीट) लाइट्स चोरी होने के बावजूद कार्यवाही नही होने क्षेत्रीय लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों की ओर से नगर परिषद के अधिकारियों और थाने तक मामलें की शिकायत की है। कोतवाली पुलिस इसकी जांच में जुटी है। वार्ड नंबर 25 के रहने वाले इकबाल मेहमूद ने थाने में शिकायत करने के साथ नगर परिषद टोंक के प्रशासक (एडीएम) को भी मामलें से अवगत करवाते हुए नगर परिषद कार्मिकों पर इस प्रकारण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व 24 जनवरी को मोतीबाग कब्रिस्तान से 22 एलईडी लाईटें व उनके पाइप चोरी हो गए थे।
उनक आरोप है अब वहां 57 लाइट्स चोरी हो चुके हैं। लेकिन संबंधित नगर परिषद कर्मचारी कोई कार्रवाही नही कर रहे हैं। 14 फरवरी को शब ए बारात है और कब्रिस्तान में अंधेरा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल इसी कब्रिस्तान से चुराई दो लाइट्स व दो लोहे के पाइप कच्ची बस्ती मोतीबाग निवासी इमरान मिया से पुलिस ने बरामद किए गए थे। आरोप है इस बार भी उसी ने उक्त चोरियां की है। स्थानीय निवासी आसिम खान ने बताया कि कब्रिस्थान के लाइट्स चोरी होने के बाद अंधेरा रहता है। इधर शिकायतकर्ता का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने नगर परिषद लाईट प्रभारी जेईएन राहुल मीणा को दूरभाष पर अगवत करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इकबाल मेहमूद का कहना है कि 14 फरवरी को शब ए बारात का पर्व आ रहा है। रात के समय मुस्लिम धर्मावलंबी कब्रिस्तान में जाकर फातेहा पढ़ते हैं। वहां लाइट्स नहीं होने के कारण कई तरह की असुविधा होने के साथ ही कीड़े-कांटे का डर बना रहेगा। इसलिए उन्होने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाने को लेकर शिकायत करने के साथ अधिकारियों को ज्ञापन के जरिए कार्यवाही की मांग की है। ठेकेदार करेंगे कार्रवाई: जेईएन नगर परिषद के जेईएन राहुल कुमार ने बताया कि शहर में बिजली लाइट्स का ठेका दिया हुआ है, नियमानुसार एलईडी लाइट्स की टूट-फूट व चोरी या गायब होने पर इस संबंध में कार्यवाही ठेकेदार ही करेंगा। संबंधित ठेकेदार को लेटर दे दिया, आगामी कार्रवाही वही करेंगे। कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि इस मामलें परिवाद आया है, मोतीबाग कब्रिस्तान से एलईडी लाइट्स चोरी हुई हैं, इस प्रकरण में जांच की जा रही है।