Tonk में मवेशी टकराने से गुस्साए 4 युवकों पर हमला
टोंक न्यूज़ डेस्क, सड़क पर बैठे मवेशियों को कार द्वारा टक्कर मारने से गुस्साए 3-4 युवकों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने कार में सवार मां-बेटे के साथ भी मारपीट की। मां-बेटे भी घायल हुए हैं। घटना टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र की है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित कार सवार ईशांत (20) पुत्र अनिल कुमार सोमानी निवासी घाड़ सोमवार सुबह करीब 9:45 बजे कार से अपनी मां को सरोली मोड़ पर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान चांदसिंहपुरा गांव के पास सड़क पर कुछ मवेशी बैठे थे।
ईशांत ने बताया कि वह उन मवेशियों से बचते हुए कार को धीरे-धीरे निकाल रहा था। इसके बावजूद एक मवेशी अचानक मुड़कर कार की ओर आ गया। इससे कार उससे टकरा गई। यह देख सड़क के पास खड़े चांदसिंहपुरा निवासी रामसहाय पुत्र श्योजीराम गुर्जर व उसके साथ 3-4 अन्य युवकों ने ईशांत व उसकी मां के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। उन्होंने कार में भी तोड़फोड़ की और उसके शीशे तोड़ दिए। बाद में पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर कार लेकर घाड़ थाने पहुंचा। जहां उसने आरोपियों द्वारा मारपीट करने और कार में तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।