Tonk प्रदेश में 2.5 लाख परिवारों को मिलेगा सस्ता सिलेंडर
टोंक न्यूज़ डेस्क, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी परिवारों को सस्ते एलपीजी सिलेंडर (450 रुपए में) उपलब्ध कराने की घोषणा का लाभ टोंक जिले के लोगों को भी मिलेगा। इससे जिले के 71 हजार से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में जिले में केवल 1 लाख 78 हजार 504 परिवारों को ही सस्ते सिलेंडर मिल रहे हैं। अब सीएम की घोषणा से संभव है कि अगले माह से जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले सभी 2 लाख 49 हजार 782 परिवारों को इसका लाभ मिल सकेगा। इससे इन 71 हजार 278 गरीब परिवारों को हर माह करीब 4.75 करोड़ रुपए की बचत होगी, यदि एक परिवार हर माह एक गैस सिलेंडर खरीदता है।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेशानुसार करीब 6 माह से जिले के खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े दो तिहाई परिवारों (1 लाख 78 हजार 504 परिवार) को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है। लेकिन शेष एक तिहाई गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 71 हजार 278 परिवार इस सस्ते गैस सिलेंडर से वंचित थे। सीएम शर्मा ने इस भेदभाव को दूर करते हुए सोमवार को बजट पारित करते समय विधानसभा में घोषणा की कि अब खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन सामग्री लेने वाले सभी परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। अब जिले के इन 71 हजार 278 गरीब परिवारों को भी इसका लाभ मिलेगा। इन्हें भी लगभग आधी दर यानि 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।
71 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग प्रवर्तन अधिकारी धर्मचंद जैन ने बताया कि सरकार की इस घोषणा से अब खाद्य सुरक्षा के तहत सस्ते गैस सिलेंडर से वंचित 71 हजार 278 परिवारों को भी सस्ते गैस सिलेंडर मिल सकेंगे। सीएम की घोषणा के बाद अब जिले के सभी 2 लाख 49 हजार 782 परिवारों को सस्ते गैस सिलेंडर मिलेंगे।